Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Jan, 2020 03:38 PM

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी भाई बताते हैं कि उनके बाप-दादा औरेंगेज थे। ये मुगलों की औलाद कहती हैं कि इनके बाप मुगलों ने 800 साल भारत में राज किया।...
लखनऊः शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी भाई बताते हैं कि उनके बाप-दादा औरेंगेज थे। ये मुगलों की औलाद कहती हैं कि इनके बाप मुगलों ने 800 साल भारत में राज किया। मुगल बादशाह नहीं थे, लुटेरे थे, उन्होंने हिंदुस्तानियों को बंधक बना कर रखा, उनके साथ जुल्म और जाति की।
उन्होंने कहा कि मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई है, ओवैसी के बाप दादाओं ने, हिंदुस्तान का इतिहास 800 साल पुराना नहीं है, इससे भी पहले का है। हिंदुस्तान राम की धरती है, राम का देश है, अयोध्या, काशी, मथुरा और हरिद्वार में मस्जिदें हिंदुओ की उदारवादिता है। क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं।