Video: आजादी के बाद पहली बार गांव में पहुंचा पानी,डीएम साहिबा के ट्रांसफर होते ही ठप हो गई सप्लाई

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Sep, 2023 07:09 PM

#MirzapurNews#DMDivyaMittal #Watersupplydisrupted #UttarPradeshNews गांव में पहुंचा पहली बार पानी लेकिन 3 दिन में हुआ बंदउद्घाटन के 3 दिन बाद ही ठप हो गई पानी की सप्लाईआजादी के बाद पहली बार लहुरियादह गांव में पहुंचा पानीपूर्व डीएम दिव्या मित्तल...

Mirzapur: गांव में पहुंचा पहली बार पानी लेकिन 3 दिन में हुआ बंदउद्घाटन के 3 दिन बाद ही ठप हो गई पानी की सप्लाईआजादी के बाद पहली बार लहुरियादह गांव में पहुंचा पानीपूर्व डीएम दिव्या मित्तल ने किया था योजना काउद्घाटनबीजेपी नेता की शिकायत के बाद डीएम का हुआ था ट्रांसफरबीजेपी नेता ने डीएम पर लगाए थे मनमानी के आरोप (Note- सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकारलगाती डीएम दिव्या मित्तल का वीडियो चलाए.1सख्त लहजे और कड़क अंदाजके लिए मशहूर ये हैं मिर्जापुर की पूर्व डीएम IAS दिव्या मित्तल..जिनका हालही में मिर्जापुर सेट्रांसफर कर दिया गया... मगर, ट्रांसफर के बाद भी दिव्या मित्तल इन दिनों चर्चामें हैं..

.दरअसल, डीएम साहिबा ने अपने ट्रांसफर से पहले जिले के सबसे अंतिम गांव मेंआजादी के बाद नल से पानी तो पहुंचाया...मगर डीएम साहिबा के ट्रांसफर होते ही 3 दिनसप्लाई मिलने के बाद पानी की आपूर्ति बाधित हो गई...ग्रामीणों का आरोप है कि अराजकतत्वोंने पानी सप्लाई वाले पाइप को तोड़ दिया है...हालांकि ग्रामीणों का उम्मीद है कि जल्दही पानी फिर से शरू हो जाएगा...बाइट- ग्रामीण 2आपको बता दें कि लहुरियादहगांव के लोग पहले टैंकर के पानी के सहारे जिंदगी गाजुर रहे थे...मगर, डीएम दिव्यामित्तल ने सरकार की जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पानी पहुंचाकर ग्रामीणों कासपना साकार कर दिया

डीएम ने खुद इस योजना का उद्घाटन किया था..जिसमें उन्होंनेकिसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया...इस मामले को लेकर बीजेपी नेता विपुल सिंह नेडीएम के खिलाफ सीएम को पत्र लिखकर शिकायत की थी..जिसके बाद डीएम दिव्या मित्तल काट्रांसफर हो गया...दिव्या मित्तल पर आरोप लगाने वाले विपुल सिंह का कहना है कि दिव्यामित्तल हर काम में मनमानी कर रही थी...बाइट- विपुलसिंह,बीजेपीनेता 3बीजेपीनेता विपुल सिंह भले ही दिव्या मित्तल पर मनमानी के आरोप लगा रहे हैं...मगर, ब्यूरोकेसी में डीएमदिव्या मित्तल अपने काम की वजह से काफी मशहूर हैं...प्रशासनिक अधिकारी से लेकरफिल्ड में जनता तक हर किसी को दिव्या मित्तल के काम करने का तरीका पसंद है


सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकारलगाती डीएम दिव्या मित्तल का वीडियो चलाए..और बहरहाल, लहुरियादहगांवमें पानी की सप्लाई उद्घाटन के तीन दिनों बाद ही बाधित हो गई है...ग्रामीणों मेंमायूसी जरूर है मगर उम्मीद भी है कि जब नल पहुंच गया है...तो अब जल सप्लाई भी जल्दशुरू हो जाएगी।पंजाब केसरी टीवीके लिए मिर्जापुर से बृजलाल मौर्या की रिपोर्ट।   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!