Edited By Purnima Singh,Updated: 06 May, 2025 06:16 PM

पहलगाम आतंकी हमले के चलते 1971 के बाद देश में एक बार फिर से डिफेंस मॉक ड्रिल होने जा रही है। यह मॉक ड्रिल देश के कई जिलों में आयोजित किए जाएंगे.......
लखनऊ : पहलगाम आतंकी हमले के चलते 1971 के बाद देश में एक बार फिर से डिफेंस मॉक ड्रिल होने जा रही है। यह मॉक ड्रिल देश के कई जिलों में आयोजित किए जाएंगे। यह मॉक ड्रिल भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सिविल डिफेंस तैयारियों को परखने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी सायरन, ब्लैकआउट सिमुलेशन, और नागरिकों को आपातकालीन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें खासतौर पर छात्रों पर फोकस रहेगा। ऐसे में कई पैरेंटस इस सोच में डूबे हुए हैं कि बच्चों को कल स्कूल भेजा जाए या नहीं। कहीं स्कूलों में कल छुट्टी तो नहीं होगी ? इसका जवाब हम आपको देंगे.....
खुले रहेंगे या बंद?
बता दें कि केंद्र या किसी भी राज्य सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। बल्कि जो स्कूल इसमें शामिल होंगे उनमें मॉक ड्रिल के दौरान स्टूडेंटस को भी सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को सिविल डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी।