Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 12:49 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 6 दिन पहले हुए आतंकी हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। एक सैलानी के जिपलाइन पर लगे कैमरे में पहलगाम आतंकी हमले की पूरी वारदात कैद हो गई.....
लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 6 दिन पहले हुए आतंकी हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। एक सैलानी के जिपलाइन पर लगे कैमरे में पहलगाम आतंकी हमले की पूरी वारदात कैद हो गई। आतंकी हमले के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैलानी ऊपर जिपलाइन पर ग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहा है और नीचे आतंकी मासूमों को गोलियों से भून रहे हैं। इस दौरान वह सेल्फी भी लेता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को स्पष्ट रूप से यह अहसास नहीं है कि उसके नीचे क्या हो रहा है। वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने पर लोगों को छिपने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं कुछ लोगों को गोलियां लगने के बाद जमीन पर गिरते देखा जा सकता है।
'सेना की वर्दी में थे पांच आतंकी'
पहलाम आतंकी हमले के चश्मदीद ऋषि भट्ट ने मीडिया को बताया कि कैसे नीचे गोलियां चल रही थीं और उन्हें 20 सेकंड बाद हमले का पता चला। ऋषि के मुताबिक, करीब पांच आतंकी सेना की वर्दी में थे। उनके चेहरे ढके हुए थे और वे लोगों का धर्म पूछकर गोली मार रहे थे। ऋषि ने कहा कि वह खुद बाल-बाल बचे हैं।
'मुझे जिपलाइन वाले शख्स पर 100% शक'
इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया, 'मुझे उस जिपलाइन वाले शख्स 100% शक है, क्योंकि मेरे आगे जिपलाइन करने वाले 9 लोग थे। इन लोगों को उसने आराम से जिपलाइन करवाया, लेकिन जैसे ही मैं निकला जिपलाइन पर तो उसने तीन बार 'अल्लाह-हू अकबर' बोला और इसके बाद ही आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। मुझे तुरंत इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन हमले के बाद 23 अप्रैल की शाम को जब मैं पूरी फैमिली के साथ वीडियो देख रहा था। तब ये बात मेरे नोटिस में आई