Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Apr, 2025 04:48 PM

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप का अजीब मामला सामने आया है.....
मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप का अजीब मामला सामने आया है। यहां कुछ युवक लड़की की आवाज में बात करके लड़कों को फंसाते थे। फिर उनका न्यूड वीडियो बनाकर धमकाते हुए पैसे वसूलते थे। इस मामले का खुलासा एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि ने किया।
वीडियो बनाकर वायरल करने की देते थे धमकी
महेश सिंह अत्रि ने बताया कि जिले में कुछ युवक, लड़कों को लड़की की आवाज में फोन कर फंसाते थे। आरोपी लड़कों को होटल या कमरे में बुलाकर न्यूड होने के लिए मजबूर करते थे। फिर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले जाते थे। पीड़ित युवक समाज में बदनामी के डर से पैसे दे देते थे।
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है। इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर हर कोई चकित है कि लड़के ही लड़कों का न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते रहे।