Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Mar, 2023 07:36 PM
आजम खान (Azam Khan) की रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School ) सील (Seal): बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना बोले- कैसे दी गई सरकारी बिल्डिंग, कराएंगे जांच
रामपुर: BJP विधायक ने सपा नेता आजम खान पर साधा निशाना…‘सरकारी भवन में निजी स्कूल चलाने का लगाया आरोप’…‘सपा सरकार में आजम खान को दिया गया था सरकारी भवन’…‘आजम खान को सरकारी भवन कैसे दी गई इसकी जांच कराएंगे’…‘सरकारी भवन किसी ट्रस्ट को देने का कोई नियम ही नहीं’…‘रामपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए करेंगे व्यवस्था’।