Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Apr, 2023 01:34 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल से बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान होटल से बाहर निकाल होटल प्रबंधक ने उसे बेदखल कर दिया है। तेज प्रताप को बिना सूचना दिए उसके कमरे से समान निकालकर...
वाराणसी (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल से बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान होटल से बाहर निकाल होटल प्रबंधक ने उसे बेदखल कर दिया है। तेज प्रताप को बिना सूचना दिए उसके कमरे से समान निकालकर होटल के रिसेप्शन पर रख दिया गया। देर रात करीब 1 बजे होटल प्रबंधक के द्वारा तेज प्रताप को निकाले जाने से वहां हड़कंप मंच गया। वहीं, प्रबंधक की इस हरकत की जानकारी पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के Arcadia Hotel का है। जहां पर अपने निजी दौरे पर आए बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव इस होटल में रुके थे। तेज प्रताप होटल के कमरा नंबर 205 में ठहरे हुए थे। कमरा नंबर 206 में उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे। लेकिन देर रात करीब 1 बजे होटल प्रबंधक के द्वारा तेज प्रताप का सामान होटल के कमरे से बाहर निकाल दिया गया। मंत्री तेज प्रताप जब दर्शन-पूजन और गंगा में नौकायन कर होटल वापस लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ मिला। होटल संचालक की करतूत की सूचना तेज प्रताप ने अधिकारी को दी। जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः आज जारी हो सकता है निकाय चुनाव का अंतिम आरक्षण, 9 अप्रैल तक होगा चुनावों की तारीखों का ऐलान

इस बात की जानकारी होने के बाद मंत्री तेज प्रताप के सहायक ने पुलिस के इस मामले की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंत्री तेज प्रताप यादव के सहायकों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दी और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का कमरा भी खाली करा दिया गया था। मंत्री तेज प्रताप यादव की गैरमौजूदगी में उनके कमरे को खोलना उनकी सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है। इसलिए होटल के महाप्रबंधक और अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।