Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 02:44 AM

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। देशभर की कई पार्टियां और नेता भी पाकिस्तान के विरोध में सेना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक साथ खड़े दिख रहे हैं। इसी क्रम में आतंकी हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़...
Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। देशभर की कई पार्टियां और नेता भी पाकिस्तान के विरोध में सेना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक साथ खड़े दिख रहे हैं। इसी क्रम में आतंकी हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ हजरतगंज थाने में राष्ट्रद्रोह सहित 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ यह एफआईआर राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक’ की तहरीर पर दर्ज की गई है।
आतंकी हमले मे मारे गए निर्दोशों पर सवाल उठाए
बता दें कि लोकगायिका नेहा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कई आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। धर्म जाति के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ उकसाने का काम किया। वहीं इस आतंकी हमले मे मारे गए निर्दोशों पर सवाल उठाए। आपसी सौहर्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बात की।
पाकिस्तान ने शेयर किया नेहा सिंह राठौर का वीडियो
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया। पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया।'
नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज
दरअसल, नेहा सिंह राठौर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि- “इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!” इतना ही नहीं उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी इस मुद्दे को बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट के लिए इस्तेमाल करेंगे। जिसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया। नेहा सिंह राठौर के ये सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे है। दुश्मन देश पाकिस्तान, भारत पर सवाल खड़े कर रहा है। इन आरोपों के बाद हजरतगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 196(1) (a), 196(1) (b), 197 (1) (a), 197 (1) (b), 197 (1) (c), 197 (1)(d), 353(1) (c), 353 (2), 302, 152 और IT एक्ट 69a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी नेहा सिंह पर भड़क गए और रविवार को नेहा राठौर के देश विरोधी ट्वीट और वीडियो संदेश के संबंध में रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई के लिए लोनी थाना कोतवाली में लिखित तहरीर भी दी है।