यूपीः 33 सरकारी जर्जर विद्यालयों पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, जल्द बनेंगे नए भवन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Feb, 2021 08:49 AM

up yogi government s bulldozers run on 33 shabby schools

गाजियाबाद जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर हालत वाले 33 सरकारी विद्यालय भवनों को गिराने के निर्देश दिए गए हैं और उनमें से दो इमारतों को ध्वस्त कर दिया

गाजियाबाद:  गाजियाबाद जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर हालत वाले 33 सरकारी विद्यालय भवनों को गिराने के निर्देश दिए गए हैं और उनमें से दो इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने इस बाबत बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुपालन में पुराने ढांचों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई ताकि जिले में कोई अप्रिय घटना न हो।

जिला निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मार्च को खुलेंगे और आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने कहा कि जिन पुराने विद्यालय भवनों को ढहाया जा रहा है, वहां जल्द ही नए भवन बनाए जाएंगे ताकि शिक्षण कार्य बाधित न हो ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!