UP Weather Update: यूपी में मौसम को लेकर आया बिग अपडेट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Nov, 2025 09:36 AM

up weather update big on the weather in up

UP Weather Update: यूपी में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है।कुछ दिनों से ठंड में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कुछ हिस्सों में शीतलहर की भी शुरुआत हो गई है। जिससे न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है...

UP Weather Update: यूपी में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है।कुछ दिनों से ठंड में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कुछ हिस्सों में शीतलहर की भी शुरुआत हो गई है। (Up Weather) जिससे न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहने से रात्रि के समय विकिरणीय शीतलन (रेडियेशनल कूलिंग ) बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये सामान्य से लगभग 5.1 डिग्री कम है। वहीं, आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इसके लिए भी मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। 

आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम? 
मौसम विभाग के अनुसार, 'आगामी एक सप्ताह के दौरान तापमान में क्रमिक मौसमी गिरावट के अलावा कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।' (UP Ka Mausam) पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, बरेली में 10.4 डिग्री, अयोध्या व बुलंदशहर में 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान कानपुर IAF में 30.2 डिग्री सबसे अधिक रहा। बहराइच में 30.2 डिग्री के साथ हल्की वृद्धि देखी गई। UP Weather Today) जानकारी के अनुसार, 13 नवम्बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 14 और 15 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।   

इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिल सकता है। सुबह और शाम के समय ज्यादा ठंड होती है और दोपहर को धूप निकलने की वजह से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल जाती है। फिलहाल, पूर्वानुमान के अनुसार, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, इटावा, कन्नौज, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बाराबंकी, बहराइच, कौशाम्बी, रामपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है और कोहरा भी पड़ेगा। 

IMD ने की लोगों से अपील 
मौसम विभाग ने किसानों, बुजुर्गों और संवेदनशील लोगों से अपील की है कि सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतें तथा मौसम के अनुरूप वस्त्रों का प्रयोग करें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!