UP: जुलूस में तलवारें लहरा कर वर्ग विशेष के खिलाफ नारेबाजी के आरोप में छह गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2022 08:19 PM

up six arrested for raising slogans against a particular class

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में एक मजार के पास बगैर इजाजत जुलूस निकालकर तलवार लहराते हुए डीजे पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ गाने और नारेबाजी करने के आरोप में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में एक मजार के पास बगैर इजाजत जुलूस निकालकर तलवार लहराते हुए डीजे पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ गाने और नारेबाजी करने के आरोप में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) मनोज पांडेय ने बताया कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली गांव में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने बिना अनुमति के चार पहिया वाहन पर डीजे रखकर अगावन पीर बाबा की मजार के पास जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हवा में तलवारें लहराते हुए एक वर्ग विशेष के खिलाफ डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए गए और नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इस मामले में 20-25 लोगों के विरुद्ध माहौल खराब करने के आरोप में मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!