Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Oct, 2025 04:57 PM

लखनऊ: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 13 और 14 अक्टूबर को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है...
लखनऊ: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 13 और 14 अक्टूबर को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश की जानी-मानी कंपनी मारुति टेक्नीशियन पद के लिए करीब 500 युवाओं की भर्ती करेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस रोजगार मेले में सिर्फ ITI पास उम्मीदवार ही हिस्सा ले सकते हैं। खास तौर पर जिन युवाओं ने इलेक्ट्रीशियन, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक जैसे ट्रेड में ट्रेनिंग ली है, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से योग्यता के मापदंड तय किए गए हैं। जिसके मुताबिक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।
इतनी मिलेगी सैलेरी
नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवक इस मेले में हिस्सा ले सकते है। युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से चयनित किया जाएगा औरचयनित युवाओं को 37 हजार रुपये तक सैलेरी मिलेगी।