उड़ते एलियन' को देखकर घबराए लोग, पास जाकर देखा तो...

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 18 Oct, 2020 08:25 AM

up people scared to see  flying alien

एलियन मतलब दूसरे ग्रह के प्राणी जिनके लिए  वैज्ञानिक भी तरह-तरह के आए दिन खोज कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थानीय लोग उस वक्त भौंचक रह गए

नोएडाः  एलियन मतलब दूसरे ग्रह के प्राणी जिनके लिए  वैज्ञानिक भी तरह-तरह के आए दिन खोज कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थानीय लोग उस वक्त भौंचक रह गए जब उन्हें आकाश में उड़ रही एक अजीब सी चीज दिखी। पहले तो लोगों ने समझा कि यह एलियन है मगर बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा था।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु एलियन है। दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था।'' उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी। पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!