यूपीः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jan, 2020 02:09 PM

up high alert on indo nepal border in view of republic day

आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले की पड़ोसी देश नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतररष्ट्रीय सीमा से आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर...

सिद्धार्थनगरः आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले की पड़ोसी देश नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतररष्ट्रीय सीमा से आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर सतकर्ता बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा से दोनों तरफ आने जाने वालों की बारीकी से पड़ताल कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्तों के अलावा नदी और नालों के रास्तों की निगरानी के लिए भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

अंतररष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। इस सिलसिले में अंतररष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!