Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Nov, 2023 01:29 PM

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गड़वार थाना क्षेत्र में 17 वर्षीया एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर तकरीबन चार महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया...
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गड़वार थाना क्षेत्र में 17 वर्षीया एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर तकरीबन चार महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की यह किशोरी गत नौ जुलाई 2023 को लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव के नीरज कुमार पासवान एवं उसके माता-पिता के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने गत 11 नवम्बर को असम से किशोरी को मुक्त करा लिया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
किशोरी ने पुलिस को बताया कि नीरज कुमार पासवान उसे अगवा कर असम ले गया तथा उसके साथ तकरीबन चार माह तक बलात्कार किया। आनंद ने बताया कि पुलिस ने नीरज कुमार पासवान को सोमवार को चिलकहर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया तथा बलिया की स्थानीय एक अदालत में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः पांच लाख मंदिरों में होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण, देखेंगे करीब 7 करोड़ लोग!
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इसके लिए जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार साधु संत रहेंगे और देश-विदेश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। जो लोग इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, अपने पास के मंदिरों में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख सकेंगे, क्योंकि पांच लाख मंदिरों में इसका लाइव प्रसारण होगा।