Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 11:40 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक 14 वर्षीय लड़की को गांव के 2 युवकों ने बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की ने जब घर...
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक 14 वर्षीय लड़की को गांव के 2 युवकों ने बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की ने जब घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया, तो परिजन तुरंत ही पुलिस को सूचित किए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की जांच जारी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, पीड़ित लड़की का मेडिकल परीक्षण अस्पताल में करवाया गया है। परिवार का कहना है कि आरोपियों ने लड़की को धमकियां भी दी हैं, यदि उसने किसी से बात की तो।
परिजनों ने की आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग
वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।