यूपी: पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- आगामी चरणों की तैयारी तत्परता से करेंगे

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Nov, 2024 06:55 PM

up cm yogi congratulated the successful candidates

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को संपन्न हुई लिखित परीक्षा के परिणाम प्राप्तांकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के नियमों के अनुसार जारी कर दिए गए है। बोर्ड ने बताया कि अगले चरण यानी दस्तावेज सत्यापन तथा शारीरिक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यार्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया, ‘‘अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।'' इसी साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती की परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गयी थी जिसके बाद यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की गयी। भाषा सलीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए ‘एक्स' पर कहा, “ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई।

उन्होंने कहा, “आप (अभ्यर्थी) सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!” योगी ने कहा, “पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं।” उन्होंने कहा, “आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!