स्वागत समारोह में चोटिल हुए UP BJP अध्यक्ष, कटी दाहिने हाथ की उंगली

Edited By Deepika Rajput,Updated: 12 Aug, 2019 03:34 PM

up bjp president swatantra dev singh injured

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सर्कुलर रोड पर स्वागत समारोह के दौरान मची भगदड़ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चोटिल हो गए। स्वतंत्र देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सर्कुलर रोड पर स्वागत समारोह के दौरान मची भगदड़ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चोटिल हो गए। स्वतंत्र देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को यहां स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच चेहरा दिखाने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आकर उनके हाथ की अंगुली मुड़ गई। सिंह को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी अंगुली में चोट की पुष्टि की है। बीजेपी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अश्विनी त्यागी ने बताया कि वह जिस समय वाहन से बाहर उतर रहे थे, उनकी उंगली वाहन के पीछे एक रॉड में बने छेद में फंसकर जख्मी हो गई।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि बीजेपी नेता की छोटी अंगुली में चोट है जिस पर मामूली सर्जरी की गई है। चोट लगने की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!