Edited By Imran,Updated: 13 Aug, 2022 09:01 AM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एटीसएस ने मोहम्मद नदीम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नदीम लंबे समय से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से जुड़ा था। वहीं, स्थानिय खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी कि वह देश विरोधी...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ATS ने मोहम्मद नदीम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नदीम लंबे समय से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से जुड़ा था। वहीं, स्थानिय खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी कि वह देश विरोधी साजिश रच रहा था।
बता दें कि मोहम्मद नदीम जिले के कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला का रहने वाला है। 25 वर्षीय नदीम ने गांव कुंडाकला में रहते हुए जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के साथ संपर्क बना लिया। आरोप नदीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा रहा।
तहरीक–ए–तालिबान से ली थी ट्रेनिंग
वहीं, इस मामले में ATS ने दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। इसके साथ ही ATS ने नदीम के पास से मोबाइल से कई आतंकी सगठनों के वॉइस नोट भी बरामद किया है। ATS के अनुसार, नदीम ने सरकारी बिल्डिंग और पुलिस कैंपस पर फिदायीन हमले की ट्रेनिंग पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक–ए–तालिबान से ली थी।