Edited By Ramkesh,Updated: 23 Nov, 2024 04:52 PM
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना लगभग हो चुकी है। कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी को भारी मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यहां...
अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना लगभग हो चुकी है। कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी को भारी मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यहां पर सीएम योगी के प्रयास से 31 साल बाद कमल खिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक 33852 वोटो से भाजपा ने जीत हासिल की है। 1991 के बाद आज भाजपा पहली बार यहां पर जीत हासिल की है।
आ को बता दें कि कि 20 नवंबर को हुये उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में सबसे अधिक 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सबसे कम मतदान गाजियाबाद विधानसभा में 33:3 फीसदी हुआ। इसके अलावा मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में 57.3, कटेहरी ( आंबेडकरनगर) में 56.9, करहल (मैनपुरी) में 54.1, मझवां (मिर्जापुर) में 50.4, सीसामऊ (कानपुर) में 49.1 ,खैर (अलीगढ़) में 46.3,फूलपुर (प्रयागराज) में 43.4 फीसदी मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें:- यूपी विधानसभा चुनाव 2024: 28 सालों का वनवास नहीं तोड़ पाई बीजेपी, सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत की दर्ज
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। कई सीटों पर नतीजे भी आ गए हैं इसी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। इस सीट 28 साल से भाजपा अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाई है। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा के मंत्री ने भी इस उपचुनाव में प्रचार किया, लेकिन यहां पर उपचुनाव में भी भाजपा का खाता नहीं खुला। एक बार फिर समाजवादी पार्टी की साइकिल दोड़ी है। सपा विधायक का भावनात्मक वीडियो जारी किया है इस सीट पर जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है।