mahakumb

बेमौसम बारिश ने उड़ाई किसानों की नींद, पकी और खड़ी गेहूं और सरसों की फसल का नुकसान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Mar, 2023 10:52 AM

unseasonal rains made farmers sleepless damage to ripe

पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही समेत आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है। गुरूवार शाम से मौसम के बदले मिजाज से सैकड़ों एकड़ में पकी खड़ी गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसल के खराब होने ...

भदोही: पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही समेत आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है। गुरूवार शाम से मौसम के बदले मिजाज से सैकड़ों एकड़ में पकी खड़ी गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसल के खराब होने की आशंका है। किसानों का दर्द है कि पिछले लगभग एक पखवारे से मौसम का मिजाज काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती दौर में हल्की फुल्की बारिश से ऐसा महसूस हो रहा था जैसे आसमान से सोना बरस रहा हो, लेकिन वही बारिश अब अभिशप्त साबित हो रही है।
PunjabKesari
कृषि उपनिदेशक डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि अगर मौसम इसी तरह बना रहा तो किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। चना, मटर व सरसों की फसल कटकर खलियान में पड़ी है, धूप न निकलने से उसकी मड़ाई नहीं हो पा रही है। मौसम इसी तरह रहा तो फसल खलिहान में पड़े पड़े सड़ जाएगी जबकि गेहूं की फसल अभी पूरी तरह खेत में खड़ी है।        
PunjabKesari
पूर्वांचल के जनपदों में गेहूं का उत्पादन लक्ष्य औसतन 36 कुंटल प्रति हेक्टर है जबकि चना 12 कुंतल व सरसों का लक्ष्य 15 से 16 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। बारिश से इन फसलों को व्यापक नुकसान होने की आशंका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!