Edited By Imran,Updated: 20 Aug, 2024 02:37 PM
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयचंद्र भारती ने बताया कि सोमवार देर शाम बजहा भीट गांव के पास मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हुई, जिसमें राजेश (30), दिनेश (35), राजेश की मां शिवकुमारी, दिनेश की पत्नी शीला और उनकी बेटियां श्रेया, श्रेयांशी और श्रद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। भारती ने बताया, "सभी घायलों को कुंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रेयांशी (तीन) और श्रद्धा (पांच) को मृत घोषित कर दिया।"
उन्होंने बताया कि पांच अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।