Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 08:44 AM

Bijnor News: बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां ढाई वर्षीय मासूम बच्चे सैफे की टॉफी उसके गले में फंसने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और मातम का माहौल.....
Bijnor News: बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां ढाई वर्षीय मासूम बच्चे सैफे की टॉफी उसके गले में फंसने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और मातम का माहौल बना हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बच्चे के पिता शमशाद अहमद का ढाई वर्षीय पुत्र सैफे घर पर टॉफी खा रहा था। इसी दौरान टॉफी उसके गले में फंस गई, जिससे वह सांस नहीं ले पाया। परिजन तुरंत उसे सीएचसी नहटौर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि प्राथमिक जांच में सांस की नली में टॉफी फंसने से दम घुटने को मौत की मुख्य वजह माना जा रहा है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मासूम के पिता शमशाद अहमद गांव-गांव फेरी लगाकर दाल बेचने का काम करते हैं। परिवार कुछ समय पहले ही गोहावार से चक गोवर्धन में आकर बसा था। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है, और माता-पिता और रिश्तेदार मासूम की बिछड़ने की पीड़ा सह नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन हर किसी की आंखें नम हैं। इस हादसे के बाद गांव में बच्चों की खान-पान और निगरानी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।