Edited By Deepika Rajput,Updated: 24 Sep, 2019 01:13 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा में भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी टूटी मिली। समय रहते सूचना मिलने पर अप लाइन की ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। भरथना स्टेशन के अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि ट्रैक फ्रैक्चर होने...
इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी टूटी मिली। समय रहते सूचना मिलने पर अप लाइन की ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
भरथना स्टेशन के अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि ट्रैक फ्रैक्चर होने के कारण करीब सवा घंटे तक अप लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा। पटरी की मरम्मत के बाद फिलहाल ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है। पटरी मरम्मत के दौरान अप लाइन की ट्रेनों को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यहां पर राजधानी समेत सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी होने से यात्री परेशान रहे। अप लाइन पर 12581 सुपर फास्ट मंडुआडीह-नई दिल्ली, 12301 कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी खड़ी रही।
पीछे के पाता, फफूंद आदि स्टेशनों पर भी ट्रेनें खड़ी रहीं। सुबह करीब छह भरथना के बाद पटरी चटकने की जानकारी हुई। रेलवे तकनीकी टीम की माने तो आज से पहले पटरी का इतना बड़ा हिस्सा कभी नहीं चटका है। ऐसे में यदि ट्रेन गुजर जाती तो बड़ा हादसा होना संभावित था।