आज दिल्ली में BJP की हाईलेवल मीटिंग, यूपी उपचुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर होगी चर्चा

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Oct, 2024 09:56 AM

today there will be a high level meeting

UP News: भारतीय जतना पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसे लेकर पार्टी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें यूपी उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम और 10 सीटों पर जीत...

UP News: भारतीय जतना पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसे लेकर पार्टी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें यूपी उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम और 10 सीटों पर जीत की रणनीति पर मंथन होगा। उपचुनाव समेत बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ये बैठक करेंगे।

यूपी बीजेपी के प्रत्याशियों के चयन को लेकर होगा मंथन
इस बैठक में यूपी उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम और 10 सीटों पर जीत की रणनीति पर मंथन होगा। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही टिकट को लेकर सूची जारी कर सकती है। कुंदरकी में मुस्लिम चेहरे के तौर पर यूपी भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, दिनेश ठाकुर, रामवीर सिंह सहित कई और भी नाम चर्चा में है। करहल सीट पर पार्टी फिर किसी बड़े चेहरे को उतार सकती है। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के नाम की चर्चा है। धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव और वीरेंद्र शाक्य के नामों की भी चर्चा है।

इन नामों पर होगी चर्चा
बता दें कि करहल से एसपी सिंह बघेल की बेटी सलोनी बघेल के नाम को लेकर भी चर्चा है। शिवम चौहान, अशोक चौहान और योगेश प्रताप बघेल, इसके अलावा मुलायम सिंह के सामने चुनाव लडने वाले पुराने भाजपाई प्रेम सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में बीजेपी उतार सकती है। फूलपुर सीट से पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल, राधाकांत ओझा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अमरनाथ यादव समेत 40 लोगों ने आवेदन किया है। वहीं, खैर सीट से प्रदीप बंसल, अनूप प्रधान, पूर्व सांसद राजवीर दिलेर के बेटे दीपक दिलेर और पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया के नामों पर मंथन जारी है। सीसामऊ सीट से मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, सलिल विश्नोई के नाम की चर्चा। मझवां सीट से शुचिस्मिता मौर्य, रंगनाथ मिश्र, जितेंद्र तिवारी का नाम चर्चा में है जबकि गाजियाबाद से अशोक मोगा, संजीव शर्मा, सतेंद्र सिसोदिया, मयंक गोयल के नाम की चर्चा है।

बैठक के बाद फाइनल नाम होंगे तय
मिल्कीपुर पर पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ प्रमुख दावेदार है। इस क्षेत्र से परिवहन विभाग के एक अधिकारी भी टिकट की रेस में बताए जा रहे। इसके अलावा काशीराम रावत, बबलू पासी, रामू प्रियदर्शी, नीरज कनौजिया के नामों पर भी चर्चा तेज है। कटेहरी में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, अवधेश द्विवेदी, राणा रणधीर सिंह, सुधीर सिंह के नाम की चर्चा है। फिलहाल दिल्ली में बैठक के बाद ही तय होगा कि पार्टी किसके नाम पर फाइनल मुहर लगाती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!