Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Dec, 2025 06:31 PM

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस अश्लील वीडियो को दुनिया भर में तेजी से वायरल बताया जा रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.......
19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस अश्लील वीडियो को दुनिया भर में तेजी से वायरल बताया जा रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुछ लोग सीधे इस MMS से जोड़ रहे हैं।
क्या पकड़ा गया MMS वाला लड़का? (19 Minute Viral Video)
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति किसी लड़के को डंडों से बुरी तरह पीट रहा है, और पीछे कई पुलिस जवान खड़े हैं। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे थे कि यह वही लड़का है जो 19 मिनट 34 सेकंड के MMS में दिखा था। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई। जांच में सामने आया कि यह वीडियो करीब आठ महीने पुराना है और MMS से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
गुजरात पुलिस ने किया स्पष्ट
गुजरात पुलिस ने बताया कि यह वीडियो अहमदाबाद के वट्राल इलाके का है और यह 13 मार्च का है। उस दिन कुछ बदमाशों ने लाठी और तलवार से हमला किया था, जिसमें वीडियो में दिख रहा नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने उस समय कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो का MMS या अश्लील सामग्री से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें : एक और Couple का Private Video Leak! 4 Star होटल के कमरे में लगा था हिडन कैमरा, वीडिया वायरल होते ही 80 लाख ने देखा...
Couple का Private Video Leak: सोशल मीडिया पर हाल ही में कई कपल्स के निजी वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हलचल मची हुई है। इसी क्रम में दिल्ली के एक चार-स्टार होटल से एक कपल का कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबर सामने आई। हालांकि, वीडियो इंटरनेट पर फैलने से पहले ही कॉपीराइट स्ट्राइक लगने के कारण प्लेटफ़ॉर्म द्वारा ब्लॉक कर दिया गया.... पढ़ें पूरी खबर....