Edited By Ramkesh,Updated: 12 Apr, 2025 05:19 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा, "हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलेंगे और उनका संविधान कवच बनकर काम करता है, जो हमें रास्ता दिखाता है। उन्होंने संविधान को सबके लिए बराबर बताते हुए कहा कि PDA की ताकत से बीजेपी घबराई हुई है।
अखिलेश ने कहा अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।