Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Jul, 2025 12:37 PM

Kanwar Yatra 2025: सावन की शुरुआत से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर जा रहे है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। इसी बीच संभल विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक...
Kanwar Yatra 2025: सावन की शुरुआत से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर जा रहे है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। इसी बीच संभल विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी की है। उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम गुंडे-मवाली ज्यादा है। इन गुंडो मवालियों की जगह जेल में है, इन्हें जेल भेज देना चाहिए।
'इनकी शक्ल पर भी गुंडाई दिख रही'
इकबाल महमूद ने कहा, कांवड़िए जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे है। मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चाें की वैन में तोड़फोड़ कर दी। लगातार तोड़फोड़ व मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की संख्या कम है और गुंडे मवालियों की संख्या ज्यादा है। इनकी शक्ल पर भी गुंडाई दिख रही है। ऐसे गुंडो की जगह यहां नहीं जेल में है। सरकार को चाहिए इन्हें जेल भेज दे।
'यह लोग नर्क में जाएंगे...'
सपा विधायक ने आगे कहा, ये लोग अच्छे काम के लिए जा रहे है, लेकिन अच्छा काम नहीं कर रहे। यह लोग नर्क में जाएंगे। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि विधायक ने सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। विदेश में पढ़कर उस बेटी ने नाम रोशन किया और सांसद बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।