'ढ़ाबा संचालक ऐसा कोई काम न करें जिससे भावनाएं आहत हो..', कांवड़ यात्रा को लेकर DGP ने की अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jul, 2025 09:16 AM

dhaba operators should not do anything that hurts

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबा संचालकों से अपील की है कि वह खान पान में अशुद्धि अथवा मिलावट जैसा ऐसा कोई काम न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबा संचालकों से अपील की है कि वह खान पान में अशुद्धि अथवा मिलावट जैसा ऐसा कोई काम न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती हो। उन्होंने कहा कि आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज जोन में कावड़ यात्रा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के जल अर्पण की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। इस संबंध में सीमावर्ती दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाये रखने पर जोर दिया गया।        

'ढाबों में शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसने की अपील' 
डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रियों के लिए ढाबों में शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसने की अपील की गयी है और इसकी निगरानी के लिये फूड सेफ्टी की अधिकृत एजेंसी के अफसर तैनात किये हैं जबकि पुलिस समन्वय और सहयोग के लिए तैनात है। उन्होने कहा कि खाने पीने की चीजों में किसी भी प्रकार की मिलावट की कोई जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को दी जा सकती है। उन्होने ढाबा संचालकों से अपील की कि ढ़ाबा संचालक ऐसा कोई काम न करें जिससे भावनाएं आहत हो।        

सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से होगी निगरानी
डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये मेरठ जोन में ट्रैफिक स्कीम लागू है वहीं विभिन्न घाटों पर पुलिस के गोताखोर लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिये की जा रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  का भी प्रयोग किया जा रहा है। यात्रा मार्ग के हर एक किमी पर पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में चौकी बनाई गई। उन्होंने कहा कि हादसों से बचने के लिये डीजे की हाइट और साउंड के लिए नियम बनाये गये हैं जिसका पालन करना होगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!