Edited By Imran,Updated: 19 Sep, 2024 08:21 PM
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है इस चुनाव में ओवैसी और चंद्रशेखर की पार्टी का गठबंधन हो सकता है, सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है। उधर, हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसमें भी ओवैसी की पार्टी का जेजेपी के साथ गठबंधन है।
लखनऊ: यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है इस चुनाव में ओवैसी और चंद्रशेखर की पार्टी का गठबंधन हो सकता है, सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है। उधर, हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसमें भी ओवैसी की पार्टी का जेजेपी के साथ गठबंधन है।
यदि ऐसा हुआ तो यूपी में ये नया समीकरण बड़े दिग्गजों की नींद उड़ा सकता है। सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हो सकता है, क्योंकि ये नया गठबंधन अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले में सेंध लगा सकता है। कांग्रेस की भविष्य की संभावनाओं पर भी ब्रेक लग सकता है।
हरियाणा में आज़ाद समाज पार्टी और जन नायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन की हुई है। यूपी उपचुनाव में चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है। जहां दोनों दल एक साथ मिल कर चुनाव में हुंकार भरेंगे।