Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Nov, 2023 11:26 AM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर है। सभी मजदूर ठीक हैं और अभी डॉक्टर्स की नि...
उत्तरकाशी/ लखनऊ: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर है। सभी मजदूर ठीक हैं और अभी डॉक्टर्स की निगरानी में रखे गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने उनकी सुरक्षित निकासी पर मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गहरा संतोष व्यक्त किया और इसे बचाव कार्य में टीम भावना का एक अछ्वुत उदाहरण बताया।
पीएम मोदी ने मजदूरों से कहा कि इस मिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और टीम वर्क का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग एजेंसियों के इस बचाव अभियान ने सभी को भावुक कर दिया। मोदी ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।''
प्रधानमंत्री ने लिखा, ''सुरंग में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।
उन्होंने कहा कि ''मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वकर् की एक अछ्वुत मिसाल कायम की है।''