रेलवे स्टेशन पर पत्नी ने निभाई अटूट श्रद्धा: पति की ड्यूटी के बीच चांद देख कर करवा चौथ का व्रत किया पूरा, पढ़िए प्रेम और समर्पण की अनोखी मिसाल!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Oct, 2025 07:50 AM

the wife displayed unwavering devotion at kanpur railway station

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करवा चौथ का एक ऐसा प्यारा और भावुक दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया। जहां माया देवी नाम की महिला ने अपने पति महेश चंद्र के साथ व्रत करने का अनोखा तरीका......

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करवा चौथ का एक ऐसा प्यारा और भावुक दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया। जहां माया देवी नाम की महिला ने अपने पति महेश चंद्र के साथ व्रत करने का अनोखा तरीका अपनाया।

पति की ड्यूटी को माना धर्म, स्टेशन पर की पूजा
माया देवी के पति महेश चंद्र लोको पायलट हैं। करवा चौथ के दिन जब महेश चंद्र को छुट्टी नहीं मिली और वे अपनी ड्यूटी पर स्टेशन पर थे, तब माया देवी ने ठाना कि वे अपने पति की ड्यूटी को भी धर्म समझकर वहीं स्टेशन पर व्रत पूरा करेंगी। पूरे श्रृंगार के साथ पूजा की थाली लेकर माया देवी अपने छोटे बेटे के साथ कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गईं।

सैकड़ों यात्रियों ने देखा खास नजारा
स्टेशन पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। माया देवी ने प्लेटफार्म पर अपने पति के लोको पायलट के बक्से के पास पूजा की थाली रखी। आसमान में चांद भी साफ दिख रहा था। माया देवी ने पहले चांद को देखा, फिर पति महेश चंद्र को प्रणाम किया, आरती उतारी और जल ग्रहण करके अपना व्रत पूरा किया।

ड्यूटी और धर्म का अद्भुत संगम
यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और कुछ ने इसे 'ड्यूटी और प्रेम का धर्म संगम' बताया। माया देवी ने कहा कि पति की पूजा करनी थी, व्रत निभाना था। वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, तो मैंने अपना धर्म निभाया। माया देवी ने बताया कि पति की पहले बीमारी के कारण छुट्टियां मिल चुकी थीं, इसलिए इस बार छुट्टी नहीं मिली। ऐसे में स्टेशन पर ही पूजा करना सही लगा।

यात्री भी हुए प्रभावित
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस नजारे की खूब सराहना की और माया देवी के समर्पण और श्रद्धा की तारीफ की।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!