Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jun, 2023 02:02 PM

Umesh Pal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड की जांच अभी भी जारी है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कुछ दिन पहले पुलिस को अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब...
Umesh Pal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड की जांच अभी भी जारी है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कुछ दिन पहले पुलिस को अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा के दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और STF की टीमें दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। अब पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल वो दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
यह भी पढ़ेंः सुहागरात पर नई दुल्हन ने किया ऐसा घिनौना कांड, अब पूरी जिंदगी दूल्हे को नहीं आएगी चैन की नींद...
बता दें कि पुलिस को कुछ दिन पहले यह जानकारी मिली कि उमेशपाल की हत्या की साजिश में भूमिका निभाने वाला अशरफ का साला सद्दाम दुबई से लौट आया है। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली थी। उधर अशरफ की पत्नी जैनब की लोकेशन भी दिल्ली के मॉल में मिली थी। जिसके बाद पुलिस को शक था कि दोनों बहन भाई एक साथ दिल्ली में ही है। तब से पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में मानसून की एंट्री से बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी भारी बारिश...IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश भी दिल्ली में ही कर रही है। दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में माफिया अतीक अहमद का फ्लैट है। उसी फ्लैट में रहकर अतीक का बेटा उमर पढ़ाई करता था। पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता भी दिल्ली में कहीं छिपी हो सकती है। पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में पहुंचकर जानकारी जुटाई है। पुरानी दिल्ली के एक लॉज में भी पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की है। पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस शाइस्ता, जैनब और सद्दाम की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है।