Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 12:42 PM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दर्दभरी घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने अपने जीवन की जद्दोजहद से हार मानकर होटल जॉली के कमरे में फांसी लगा ली। उसकी मौत के पीछे पारिवारिक प्रताड़ना, जिद्दी जायदाद...
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दर्दभरी घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने अपने जीवन की जद्दोजहद से हार मानकर होटल जॉली के कमरे में फांसी लगा ली। उसकी मौत के पीछे पारिवारिक प्रताड़ना, जिद्दी जायदाद के झगड़े और पत्नी की बेवफाई का जिक्र उनके वीडियो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है।
7 साल का प्यार और बिना दहेज की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहित यादव का जन्म औरैया के एक सामान्य परिवार में हुआ था। वह सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर काम करता था और अपने परिवार का सहारा था। हाल ही में उसकी शादी 7 साल के प्रेम संबंध के बाद हुई थी, जिसमें दोनों की मर्जी से बिना किसी दहेज की मांग के शादी हुई। लेकिन शादी के बाद उसकी जिंदगी बदल गई। उसकी पत्नी प्रिया यादव बिहार में टीचर की नौकरी लगी, जिसके बाद उनके बीच तनाव बढ़ने लगा।
इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना- मृतक
मोहित ने अपने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार वाले जमीन-जायदाद को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। उसकी पत्नी ने प्रॉपर्टी के नाम पर दबाव बनाया और उसकी मर्जी के खिलाफ बच्चे का गर्भपात भी कराया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धमकी दे रही थी कि यदि उसने अपनी संपत्ति उसके नाम नहीं की, तो वह उसे दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी। उसकी ससुराल वालों की प्रताड़ना और धमकियों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था। मोहित का कहना है कि उसने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा, लेकिन जब उसकी बात नहीं मानी गई और हर दिन मानसिक प्रताड़ना बढ़ती गई, तो उसने मौत को विकल्प माना। उसने अपने वीडियो में कहा कि यदि उसका न्याय ना हो तो उसकी अस्थियां नाले में बहा दी जाएं।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, FIR का इंतजार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक परिजनों ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है और समाज में परिवारिक हिंसा और महिलाओं के अधिकारों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।