अमरोहा की धोखेबाज पत्नी! शादी के 20 दिन बाद मामा संग हुई फरार, पति को दी धमकी- ‘बात करने से रोका तो...काटकर बैग में पैक कर दूंगी’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Apr, 2025 10:08 PM

amroha s cheating wife ran away with her maternal uncle 20 days after marriage

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में मामा भांजी का ये प्यार कहलाएगा या फिर इसमें दोनों की चाल कोई है। हम इसलिए कह रहे हैं कि एक पति ने अपनी पत्नी को उसके मामा के साथ गायब होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पति ने ये भी आरोप लगाया है कि शादी के 20 दिन...

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में मामा भांजी का ये प्यार कहलाएगा या फिर इसमें दोनों की चाल कोई है। हम इसलिए कह रहे हैं कि एक पति ने अपनी पत्नी को उसके मामा के साथ गायब होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पति ने ये भी आरोप लगाया है कि शादी के 20 दिन बाद उसकी पत्नी काटकर बैग में भरने की धमकी देकर ढाई लाख के जेवर और 25 हजार नकद लेकर मामा संग रफूचक्कर हो गई।

शादीशुदा व्यक्तियों के भीतर में डर का माहौल
दरअसल मेरठ, बरेली, अलीगढ़ सहित यूपी के कई जिलों से आए दिन महिलाओं के प्रेमी, दामाद और रिश्तेदारों के साथ भागने की घटनाएं सामने आ रही है। साथ ही कई जगहों पर पत्नियों ने प्रेमी के संग जिंदगी बिताने के चक्कर में पति को दफन कर दिया है। लगातार आ रही इन घटनाओं के बाद से शादीशुदा व्यक्तियों के भीतर में डर का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में अब ऐसा ही एक और ताजा मामला अमरोहा से सामने आया है। जहां एक विवाहिता शादी के 20 दिन बाद अपने मामा के साथ गायब हो गई। यह पूरा मामला अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र के शरीकपुर शुमाली का है। जहां 26 वर्षीय चंचल अपने पति योगेश शर्मा के साथ 8 अप्रैल मंगलवार को गजरौला में मेला देखने आई थी। मेला गजरौला में शहर में लगा था, क्योंकि चंचल गजरौला के मौहल्ला अतरपुरा की रहने वाली थी। जबकि उसका मामा अजय भारद्वाज हरिद्वार के लक्सर का निवासी है। वह पिछले कई वर्षों से चंचल के घर पर रह रहा था। चंचल अपने साथ 25,000 रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के जेवरात लेकर गायब हो गई।

मेरठ की घटना की तरह होगा अंजाम
बता दें कि योगेश शर्मा हवन-पूजन का कार्य करते हैं। घटना से पहले चंचल ने अपने पति को धमकी दी थी कि अगर उसे मामा से बात करने से रोका तो मेरठ की घटना की तरह उसके टुकड़े कर के और काटकर बैग में पैक कर देगी। उधर, इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने मामा-भांजी के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया हालांकि इसमें मामा भांजी दोनों क्यों गायब हुए ये कहना अभी जल्द बाजी हो सकता है इसमें मामा भांजी की कोई चाल हो या फिर दोनों अपने रिश्ते को तार तार कर दुनिया की नजरों से छुपाना चाहते हो अब देखना होगा कि इस कहानी में आगे क्या मोड़ आता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!