Edited By Ramkesh,Updated: 09 Dec, 2025 12:49 PM

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा तनाव आखिरकार रिश्तों की मिठास में तब्दील हो गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी टोला सूरपार नर्सरी में ग्रामीणों और दोनों परिवारों की मध्यस्थता से प्रेमी युगल का विवाह सादगी पूर्वक...
महराजगंज (मार्तंड गुप्ता): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा तनाव आखिरकार रिश्तों की मिठास में तब्दील हो गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी टोला सूरपार नर्सरी में ग्रामीणों और दोनों परिवारों की मध्यस्थता से प्रेमी युगल का विवाह सादगी पूर्वक संपन्न कराया गया। यह शादी बिना किसी शोर-शराबे, बैण्ड-बाजे या विशेष रस्मों के हुई, जहां प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ निभाने का संकल्प लिया।

चोरी-छिपे मिलाता था प्रेमी जोड़ा
जानकारी के अनुसार, गांव के युवक शंभू और युवती रोशनी वनटांगिया के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। चोरी-छिपे मुलाकातों का सिलसिला कई बार ग्रामीणों के सामने आ चुका था, जिससे गांव में लगातार चर्चा और तनाव का माहौल बन गया था। दोनों परिवारों के बीच भी इस वजह से मतभेद काफी बढ़ गए थे। रोशनी वनटांगिया क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है जबकि शंभू बरेली में नौकरी करता है। दोनों परिवारों के बीच लगभग एक किलोमीटर की दूरी है। बताया गया कि युवती के पिता की जमीन लड़के के पिता के पास रेहन पर है, और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

सर्वसम्मति से प्रेमी युगल की मंदिर में कराई शादी
लगातार पकड़े जाने और पंचायत तक मामला पहुंचने की स्थिति बनते देख ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की कोशिश की। गांव के बुजुर्गों, संभ्रांत लोगों और दोनों परिवारों की उपस्थिति में पंचायत बुलाई गई, जहां काफी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया गया।
प्रेमी युगल को लेकर गांव में बढ़ा रहा था तनाव
इसके बाद बेहद सादगी से बिना किसी धूमधाम के माला-विनिमय की रस्म के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान घराती और बाराती की सीमित संख्या मौजूद रही। शादी की पूरी प्रक्रिया ग्रामीणों के मोबाइल में रिकॉर्ड की गई, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते लिए गए इस निर्णय से गांव का माहौल तनाव से निकलकर फिर से शांत हुआ है।