Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Jun, 2022 06:33 PM

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ढाबा संचालक की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ढाबा संचालक अपने दो अन्य होटल कर्मियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई करते नजर आया। पुलि...
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ढाबा संचालक की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ढाबा संचालक अपने दो अन्य होटल कर्मियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई करते नजर आया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक का है। यहां एक ढाबे पर खाना खाने आए एक युवक का मामूली विवाद हो गया है। इसके बाद ढाबा संचालक ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खाना खाने आए युवक की जमकर लात घूसों से पिटाई कर की। इतना ही नहीं ढाबा संचालक ने दबंगई दिखाते हुए वीडियो बना रहे युवक को भी धमकाते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। वहीं जब आस पास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो ढाबा संचालक ने युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबे पर कोई भी युवती मौजूद नहीं थी।
वहीं मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।