Loksabha Chunav 2024: छठवें चरण में मेनका गांधी, निरहुआ समेत 162 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2024 12:15 AM

the fate of 162 candidates including will be decided in the sixth phase

उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरु होगा। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। छठे...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरु होगा। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सांसद मेनका गांधी और दिनेश लाल निरहुआ के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी।

UP की इन 14 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68-लालगंज(अ0जा0), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अ0जा0), 78-भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी में 25 मई, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06ः00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 जनपदों - सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी जनपद बलरामपुर में अवस्थित हैं। इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़, जिलाधिकारी, आजमगढ, जौनपुर, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर व जिलाधिकारी, भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी के रिटर्निंग आफिसर उप जिला अधिकारी तुलसीपुर अधिसूचित हैं।

162 प्रत्याशियों की किसमत का फैसला करेंगे 2 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता
छठवें चरण में कुल 2,70,69,874 (02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरूष (01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) तथा 1,27,38,257 महिला (01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257) एवं 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। छठवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17,113 मतदान केन्द्र हैं। 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!