Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Aug, 2023 01:37 PM

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्श ने अपनी कार गंगा नदी में घुसा दी। कार के अंदर उसकी पत्नी भी मौजूद थी। कार नदी में जाने से कार चालक की मौत हो गई...
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्श ने अपनी कार गंगा नदी में घुसा दी। कार के अंदर उसकी पत्नी भी मौजूद थी। कार नदी में जाने से कार चालक की मौत हो गई। जिसके चलते गोताखोरों ने शख्स का शव बरामद कर लिया है, जबकि पत्नी की तलाश जारी है। अभी तक पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है।

जानें क्या है मामला?
बता दें कि मामला गजरौला थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का है। जहां के निवासी शाह आलम ने का हाल ही में नाजिया के साथ निकाह हुआ था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में टेलरिंग का काम करता था। वह चाहता था कि नाजिया उसके साथ आकर दिल्ली में रहे लेकिन, शाह आलम के घर वाले नाजिया को उसके साथ नहीं भेज रहे थे। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह शाह आलम का इसी बात को लेकर अपने परिवार वालों से झगड़ा हो गया।

इसके बाद शाह आलम अपनी पत्नी नाजिया को जबरदस्ती कार बिठा लिया। वहीं, जब शाह आलम ने कार स्टार्ट की तो उसके पिता और बहन कार के सामने आकर खड़े हो गए। शाह आलम ने गुस्से में दोनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया और कार लेकर घर से निकल गया।
ये भी पढ़ें....
- Saharanpur crime news: पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश गिरफ्तार, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
वहीं, रास्ते में गुस्साए शाह आलम ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी। इसके बाद रास्ते में उसने अचानक से कार को गंगा नदी में घुसा दी। इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शाह आलम शव बरामद किया, जबकि नाजिया की तलाश अभी जारी है। वहीं, शाह आलम के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।