Edited By Ramkesh,Updated: 27 Aug, 2023 12:44 PM

जिले की रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद संदिग्ध गोकश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गोकशी के उपकरण, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि रामपुर...
सहारनपुर: जिले की रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद संदिग्ध गोकश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गोकशी के उपकरण, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि रामपुर मनिहारान थाना के प्रभारी नरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि नवादा भजडू के जंगल में चार संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर गोली चला दी जिसकी जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध गोकश सलमान को गिरफ्तार कर लिया उसके तीन साथी भागने मे सफल रहे। जैन ने कहा, पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि वह अपने ताऊ के लड़के और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिन में छुपकर छुट्टा गोवंशों की गोकशी कर उसका मांस मुस्लिम बस्ती में बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक सलमान ने बताया कि वह और उसके साथी तीन-चार महीने से यह काम कर रहे हैं और उसके साथियों पर पहले से भी गोकशी के मामले दर्ज हैं। पुलिस सलमान के अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें:- कौशांबी में हॉरर किलिंग, झूठी शान के खातिर पिता ने बेटे के साथ मिलकर की बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने अपनी झूठी शान के खातिर बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी पिता और उसके बेटों को हिरासत में ले लिया है। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर टिकरी गांव की है।