सच्चे प्यार की मिसाल है ये जोड़ी ! पत्नी का शव देख बुजुर्ग ने भी तोड़ा दम, एक साथ दोनों का हुआ अंतिम संस्कार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 May, 2025 04:08 PM

the old man died after seeing his wife s dead body

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पत्नी का शव देखकर पति की भी मौत हो गई। दोनों अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे। दोपहर में दिल्ली स्थित अस्पताल से छुट्टी होने के बाद 65 वर्षीय होरी लाल खड़गवंशी को परिवार वाले लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने चारपाई पर पत्नी का...

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पत्नी का शव देखकर पति की भी मौत हो गई। दोनों अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे। दोपहर में दिल्ली स्थित अस्पताल से छुट्टी होने के बाद 65 वर्षीय होरी लाल खड़गवंशी को परिवार वाले लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने चारपाई पर पत्नी का शव देखा। पत्नी की मौत का सदमा बुजुर्ग सहन नहीं कर सके और उनकी भी जान चली गई। रोते-बिलखते परिजनों ने दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया। पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार होते देखकर गांवों के लोगों की आंखें नम हो गईं।
PunjabKesari
पत्नी का शव देख पति की सदमे से गई जान
बता दें कि अमरोहा जनपद के आदमपुर गांव में बुजुर्ग किसान होरी लाल खड़गवंशी का परिवार रहता है, उनके चार बच्चे हैं दो बेटे और दो बेटी सभी की शादी हो चुकी है। होरी लाल कई माह से अस्थमा से पीड़ित थे उन्हें शुगर की भी बीमारी थी, दिल्ली के एम्स से इलाज चल रहा था। पत्नी गंगादेई का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता था। बुधवार दोपहर करीब दो बजे 63 वर्षीय गंगादेई का घर पर ही निधन हो गया। दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती होरी लाल खड़गवंशी को पत्नी की मौत के करीब दो घंटे पहले दोपहर 12 बजे को ही छुट्टी मिली थी और वह घर आ रहे थे। होरी लाल अपने घर आदमपुर पहुंचे और तो उन्होंने पत्नी गंगादेई का शव चारपाई पर पड़ा देखा वह यह सदमा सह नहीं कर सके। शाम करीब छह बजे उन्होंने भी दम तोड़ दिया। कुछ ही घंटों में पति-पत्नी की मौत होने से परिजन गम से बेहाल हो गए।
PunjabKesari
बुजुर्ग दंपती के शवों को एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
रोते-बिलखते परिजनों ने बुजुर्ग दंपती के शवों को अंतिम संस्कार कर दिया है। दोनों की एक साथ अर्थी सजाई गई और गंगाघाट पर ले जाकर एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। रामपाल ने बताया कि इतने कम अंतराल में माता-पिता का दुनिया से चले जाने का दुख पीड़ा दायक है। उनका कहना है ऐसी मौत पहले कभी नहीं देखी गई, पति-पत्नी की मौत एक साथ देखकर ऐसा लगता है दोनों में बहुत प्रेम था इसे ही सच्चा प्रेम कहते हैं।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!