बैंक में चोरी करने आया बदमाश धराया, जमकर हुई पिटाई
Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Jan, 2020 02:17 PM
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहा बाजार स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में चोरी करने आए बदमाश को लोगों ने सोमवार को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। वहीं पुलिस...
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहा बाजार स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में चोरी करने आए बदमाश को लोगों ने सोमवार को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। वहीं पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे लोगों से छुड़ाकर थाने लाई। पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल बदमाश के दो साथी फरार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बाजार में राज बहादुर सिंह के मकान में दूसरे ताल पर गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा है। दोपहर में जब राजबहादुर के कर्मचारी अमरनाथ छत पर गए तो देखा कि एक व्यक्ति ऊपर कोने में दुपक कर लेटा है। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो वह पीछे से कूदकर भागने लगा। शोर सुनकर भीड़ ने उसे दौड़ाकर सौ मीटर दूर पकड़ लिया। बाजार वासियों ने उसकी वहीं पिटाई शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक उसकी हजामत करने के बाद पुलिस को फोन किया गया।

इस मामले में एसपी संजय राव ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि चोर के दो साथी फरार हो गए हैं। वहीं उसने स्वयं कबूल किया है कि वह बैंक में चोरी के लिए आया था। रात होने के इंतज़ार में छत पर दुबक कर लेटा हुआ था। इसी बीच उसे पकड़ लिया गया।उसके पास से रिवाल्वर, आरी, लोहे की रॉड आदि हथियार पुलिस ने बरामद किया है। संगीन धाराओं में उसे जेल भेजा जा रहा है।
Related Story

मंदिर से चोरी हुई चांदी की मूर्ति, थाने के हैड मुहर्रिर पर लगा चोरी का आरोप, भक्तों रोष

इलाहाबाद हाईकोर्ट में चोरी; तीसरी मंजिल के कोर्ट रूम घुसे चोर, कई समान पर किया हाथ साफ

Mahoba Crime News :25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्कूटी से आए बदमाश, पुलिस ने रोका तो बरसाईं गोलियां.... जानिए फिर क्या हुआ?

जाति पूछते ही टूटा कहर: इटावा में कथावाचक की पिटाई, बाल काटे, महिला के पैर पर रगड़वाई नाक.......

कथावाचक की पिटाई मामले से नाराज यादव संगठनों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़, पुलिस ने कई को...

इटावा में अब यादवों ने कर दी ‘ब्राह्मण कथावाचक’ की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल... सियासत गरमाई!

नाबालिग की पिटाई...पेशाब पिलाई और फिर चप्पल में थूक लगाकर चटवाया, वीडियो बनाकर किया वायरल

कथावाचक पिटाई मामले में नया मोड़: दिनेश फलाहारी महाराज का ऐलान, ‘इटावा के ब्राह्मणों को चांदी का...

पिटाई के बाद कथावाचक 'लापता', घरों पर लगे ताले और मोबाइल बंद.... पुलिस जांच में चौंकाने वाले...