Edited By Imran,Updated: 01 Nov, 2024 05:04 PM
य़ूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, यहां पर सवारियों से भरी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
Accident News: य़ूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, यहां पर सवारियों से भरी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दो महिला और दो मासूम की मौत हो गई है।
हादसे में कई लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। कार में दो परिवार के आठ सदस्य सवार थे। हादसे में दोनों परिवार से एक-एक महिला और एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना से दोनों परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक परिवार से थे। हादसा इतना खतरनाक हुआ कि कार पलटा खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के निकट हुआ है। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार की स्पीड अधिक थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। पूरा परिवार बुलंदशहर से दर्शन करके आगरा के कमला नगर लौट रहे थे।