Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Apr, 2025 01:47 PM

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं में यश प्रताप सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में महक जायसवाल टॉपर...
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं में यश प्रताप सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में महक जायसवाल टॉपर बने हैं। छात्र परिणाम डिजिलॉकर की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
'आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!'
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!