Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jul, 2025 04:03 PM

दुष्कर्म पीड़िता से व्हॉट्सऐप पर अश्लील चैट करने और वीडियो कॉल करने के आरोपित दारोगा और घर जाकर चैट डिलीट करने के आरोपी सिपाही को एसपी रामपुर ने सस्पेंड कर दिया है। पूर्व में महिला ने मिलक थाने में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग...
रामपुर (रवि शंकर ): दुष्कर्म पीड़िता से व्हॉट्सऐप पर अश्लील चैट करने और वीडियो कॉल करने के आरोपित दारोगा और घर जाकर चैट डिलीट करने के आरोपी सिपाही को एसपी रामपुर ने सस्पेंड कर दिया है। पूर्व में महिला ने मिलक थाने में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दो सगे भाइयों ने दुष्कर्म किया हैं। जिसके बाद विवेचना के लिए घर आए दारोगा ने पुत्री का मोबाइल नंबर ले लिया।
पीड़िता को डरा धमका कर आरोपी ने अश्लील चैट कराया डिलीट
महिला ने आरोप लगाया कि दारोगा ने नाबालिग पुत्री को व्हॉट्सऐप पर कॉल करके अश्लील बातें की। इसके साथ ही व्हॉट्सऐप पर अश्लील चैट भी की जिसकी शिकायत महिला नें पुलिस अधीक्षक से की, शिकायत के बाद थाने में तैनात सिपाही उसके घर पहुंचा और उसकी पुत्री का फोन लेकर व्हॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए एक उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच क्षेत्र अधिकारी शाहबाद को सौंप दी है।
पीड़िता को रात में भेजते थे गंदे मैसेज
दुष्कर्म पीड़िता आसिफा ने बताया,, मेरे साथ गलत काम हुआ था उसकी एप्लीकेशन लिखवाने हम रामपुर गए, रामपुर से मिलक थाने आए उसके बाद एक दरोगा ने बुलाया और बोला अपना नंबर दे दो हमें पूछताछ के लिए आपको दोबारा बुलाना पड़ेगा, मैंने अपना नंबर दे दिया फिर रात में गंदे गंदे मैसेज कर रहा था और वीडियो कॉल कर रहा था, सुबह मैंने अपनी मम्मी को बताया, मम्मी हमारी शिकायत करने रामपुर पहुंची तब मिलक थान पता चला तो एक सिपाही घर आया उसने मेरा फोन लेकर नंबर और मैसेज डिलीट कर दिए। अब हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब सारे लोग यही कह रहे हैं की माफी नाम कर लो।
घटना पर बोले पुलिस अधीक्षक, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया,, थाना मिलक पर एक महिला ने सूचना दी थी कि वहां पर नियुक्त एक सब इंस्पेक्टर द्वारा उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजें जो आपत्तिजनक थे प्रथम दृष्टया जांच में यह तथ्य पाए जाने के आधार पर उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक और कांस्टेबल की इंवॉल्वमेंट पाई जाने पर उसे भी निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए क्षेत्र अधिकारी शाहाबाद को नामित किया गया है वह जांच कर रहे हैं जांच में अन्य तथ्य जो प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।