mahakumb

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने PM मोदी और CM योगी पर बोला करारा हमला, बाबा रामदेव को सनातन की समझाई परिभाषा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Sep, 2023 02:50 AM

swami prasad maurya launched a scathing attack on pm modi and cm yogi

यूपी के हरदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य गुलाम मानसिकता के व्यक्ति हैं। उनको जुल्म, जाति, अत्याचार, गुंडाराज और माफिया राज दिखाई...

Hardoi News, (मनोज): यूपी के हरदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य गुलाम मानसिकता के व्यक्ति हैं। उनको जुल्म, जाति, अत्याचार, गुंडाराज और माफिया राज दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने संसद सत्र बुलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है मोदी जी चंद्रमा पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
PunjabKesari
'मोदी जी चंद्रमा पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं'
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गांधी भवन में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से जब संसद सत्र के बुलाने और प्रधानमंत्री के बयान पर कहा की प्रधानमंत्री ने कहा ऐतिहासिक फैसले का सत्र होगा। उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी और कैबिनेट भी बुलाई गई है क्या लगता है क्या चीज होने वाली हैं। इस पर उन्होंने कहा मैंने पहले से इस बात को आगाह कर दिया था कि यह विशेष सत्र मात्र इसलिए बुलाया गया है जिससे कि मोदी सरकार इस देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बता करके अपनी पीठ थपथपा सके। मैंने उस समय भी कहा था जिस समय चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंडिंग चंद्रमा पर किया था तो लैंडिंग वाले स्थान को किसी बड़े वैज्ञानिक के नाम पर उसका नामकरण कर दिया जाता लेकिन वहां पर भी इन्होंने ऐसा नाम रखा जैसे लगता है मोदी जी चंद्रमा पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आज एल 1 और चंद्रयान की सफलता जो वैज्ञानिकों द्वारा दी गई है उन वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। जी-20 भी इसमें शामिल है और कुल मिला करके माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनको 2024 में अपनी विदाई का आगाह हो गया है इसलिए नई बनी हुई पार्लियामेंट में सदन की शुरुआत करके इस श्रेय को अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में लेना चाहते हैं तो सारा का सारा श्रेय लेने की होड़ में यह सत्र बुलाया गया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौराहे पर यमराज इंतजार करें इस कथन से आप कितना सहमत हैं ?
उन्होंने कहा कि हम कानून में यकीन करते हैं और कानून में सारी व्यवस्थाएं पहले से हैं सरकार अगर नियत की ठीक है तो कानूनी कार्रवाई करके इस पर लगाम लगाई जा सकती है कानून को किसी को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। अभी इलाहाबाद में और लखनऊ में लखनऊ न्यायपालिका के परिसर में भाड़े के गुंडों द्वारा एक अपराधी को मारा गया सैकड़ों पुलिसकर्मियों के संरक्षण में, सैकड़ों पुलिस के संरक्षण में प्रयागराज में भी तीन भाड़े के किराए के अपराधियों द्वारा गोली मारी गई सैकड़ों पुलिस खड़ी रही तीन किराए के भाड़े मार के चले गए उन किराए के माफिया गुंडों के खिलाफ पुलिस वाले बाल बांका नहीं कर पाए इतनी कमजोरी योगी की पुलिस व्यवस्था है आज योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और जिनके नाते गुंडे माफिया अपराधियों के हौसले बुलंद है कानून राज बौना साबित हो गया है और उसी का नजारा देखने को प्रयागराज में भी मिला है लखनऊ में भी मिला है।
PunjabKesari
केशव प्रसाद मौर्य का बयान है कि आप जो बोलते हैं सनातन धर्म और ब्राह्मणवाद को लेकर अखिलेश यादव के कहने पर आप ऐसा बोलते हैं...
इस पर उन्होंने कहा केशव प्रसाद मौर्य जी गुलाम मानसिकता के व्यक्ति हैं उनको जुल्म जाति अत्याचार नहीं दिखाई पड़ता है। उनको गुंडाराज माफिया राज नहीं दिखाई पड़ता है। उनको आरक्षण खत्म हो रहा है यह नहीं दिखाई पड़ रहा है, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ों का आरक्षण निष्प्रभावी और शून्य किया जा रहा है यह नहीं दिखाई पड़ रहा है, पिछड़ों पर बड़े पैमाने पर जुल्म जाति अत्याचार बढे हैं यह केशव प्रसाद जी को नहीं दिखाई पड़ रहा है। आज पिछड़ों अल्पसंख्यकों और दलितों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं किसी ऊंची जात के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाए जा रहे हैं। यह केशव प्रसाद मौर्य को नहीं दिखाई पड़ रहा है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाई पड़ रहा है इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य बोल रहे हैं और केशव प्रसाद मौर्य को कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है इसलिए उनकी बोलती बंद है उनकी जुबान पर ताला है वह वही बोलेंगे जो डबल इंजन की सरकार चाहेगी।
PunjabKesari
सपा नेता से जब ओपी राजभर के बयान कि आप समाजवादी पार्टी को समाप्त करने के लिए बीजेपी से भेजे गए हैं और सपा समाप्त करके जल्दी भारतीय जनता पार्टी में वापस आएंगे...
इस पर उन्होंने कहा अब ओपी राजभर जी और दारा सिंह चौहान जी जो पाप किए हैं एक को तो जनता ने सजा दे दिया दूसरे को मौके की तलाश में है। जब भी मौका आएगा उनकी बोलती जनता अपने आप बंद कर देगी। यह भी ब्राह्मणी व्यवस्था के शिकार हैं। ब्राह्मणी व्यवस्था में भी यह दुनिया भर के जो स्लोगन गढ़े हैं यह ब्राह्मणी व्यवस्था के लोगों ने गढ़ा है। लोगों का हौसला तोड़ने के लिए मनोबल गिराने के लिए उनके अंदर झेप पैदा करने के लिए, वही भाषा ओपी राजभर भी बोल रहे हैं वह भी ब्राह्मणी व्यवस्था के शिकार हुए हैं। मैं ब्राह्मण का सम्मान करता हूं, मैं ब्राह्मणी व्यवस्था का विरोध करता हूं और ब्राह्मणी व्यवस्था का पालन करने वाला कोई जरूरी नहीं कि ब्राह्मण ही हो वह कोई भी हो सकता है। वह पिछड़ा भी हो सकता है दलित भी हो सकता है आदिवासी भी हो सकता है। वह ओमप्रकाश राजभर जैसे लोग हो सकते हैं केशव प्रसाद मौर्य जैसे लोग हो सकते हैं। इसलिए ब्राह्मणी व्यवस्था का पोषक केवल ब्राह्मण ही नहीं है अन्य समाज के लोग भी हैं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से जब सनातन धर्म पर हो रही बयान बाजी को लेकर कहा कि कुल मिला करके जो सनातन का अर्थ नहीं समझते वह सनातन सनातन करके गाल ज्यादा बजा रहे हैं। मैं भी सनातन में विश्वास करता हूं, सनातन जो शाश्वत है लाख साल पहले भी था आज भी है आगे भी रहेगा। जैसे सूरज है हमें प्रकाश देता है उसे हमें जीवन मिलता है यह सनातन है पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है यह सनातन है, आज हवा जल और आग यह हमें जीवन देते हैं यह सनातन है। मां के पेट से बच्चा पैदा होता है यह सनातन है, लेकिन मुंह से कोई पैदा करता है हाथ से कोई पैदा करता है जंघे से कोई पैदा करता है यह सनातन नहीं है यह डोंग है ढकोसला है और साथ ही साथ जाति-पात,  छुआछूत भेदभाव यह सनातन नहीं है यह कैंसर से बड़ी बीमारी है। जो लोग सनातन की परिभाषा नहीं जानते हैं जो लोग सनातन का अर्थ नहीं जानते हैं वह सनातन पर ज्यादा गाल बजा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के यह लोग सनातन के विषय में एबीसीडी नहीं जानते हैं सनातन है क्या।  यह कहते हैं सनातन धर्म है, सनातन एक गुण है धर्म नहीं है और जो सनातन गुण है उसको ना कोई मिटा पाया ना कोई मिटा पाएगा ना कोई छेड़खानी कर सकता है ना कोई छेड़खानी कर पाएगा।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या से जब बाबा रामदेव के बयान पर सवाल किया गया की जो सनातन का विरोध कर रहे हैं वह 2024 में खत्म हो जाएंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु हैं उनका मैं सम्मान करता हूं लेकिन सनातन क्या है उसको उन्हें पढ़ना चाहिए तब बोलना चाहिए। मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र पहले से स्थापित है। यह भारत कभी भी ना हिंदू राष्ट्र था ना हिंदू राष्ट्र है और ना हिंदू राष्ट्र रहेगा। इसीलिए साथियों हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग संविधान विरोधी हैं लोकतंत्र विरोधी हैं। इस देश के आदिवासी दलित पिछड़े विरोधी हैं इसलिए सावधान रहना आपको एक लंबे संघर्ष के बाद भारतीय संविधान मिला है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म  सच पूछिए तो यह एक फारसी शब्द है और फारसी में इसका अर्थ होता है चोंग नीच अधम और यह ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म इसलिए कहा गया क्योंकि 1931 की जातीय जनगणना में ब्राह्मण की आबादी साढ़े तीन प्रतिशत थी अगर इसको ब्राह्मण धर्म कहा जाता तो साढ़े तीन फीसदी आबादी वाला ब्राह्मण अल्पसंख्यक हो जाता। अपने को बहुसंख्यक बनाए रखने के लिए क्षत्रियों को भी जोड़ लिया वैश्यों को भी जोड़ लिया शूद्रों को भी जोड़ लिया हम बहुसंख्यक बने रहे। चालबाजी समझो इसीलिए हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्राह्मण स्वयंभू है और कैसा स्वयंभू है जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। क्या बिडम्बना है आज तक किसी को मुंह से पैदा होते देखा क्या आपने। हरदोई वाले आप बताओ किसी को ब्रह्मा के मुंह से पैदा होते देखा, किसी को हाथ से क्षत्रिय पैदा करते देखा, किसी को वैश्य समाज को पैदा होते देखा। क्या किसी को पैर से पैदा होते देखा क्या नहीं, पैदा तो जो भी होता है वह अपनी मां के पेट से पैदा होता है वह चाहे भारत हो चीन हो जापान हो थाईलैंड हो अमेरिका हो यूरोप हो रूस हो या कोई भी देश हो हर जगह बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया एक ही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!