धारा-370 हटाने का नहीं, उसके तरीके का विरोध कर रही है कांग्रेस: सुबोधकांत सहाय

Edited By Deepika Rajput,Updated: 26 Aug, 2019 11:38 AM

subodh kant sahay statement

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय का कहना है कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध नहीं कर रही बल्कि उसे हटाए जाने के तरीके का विरोध कर रही है।

मथुराः पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय का कहना है कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध नहीं कर रही बल्कि उसे हटाए जाने के तरीके का विरोध कर रही है। वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे सहाय ने कहा कि कांग्रेस खुद कश्मीर को नया राज्य बनाना चाह रही थी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के तरीके का विरोध कर रही है। राज्य को विशेष दर्जा देने वाले इस अनुच्छेद को हटाए जाने का उनकी पार्टी विरोध नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह कश्मीर के लोगों की जुबान बंदकर अपनी सफलता का ढिंढोरा पीट रही है, वह गलत है। ऐसा करके RSS का राजनीतिक एजेंडा पूरा कर रही है।

गौरतलब है कि, कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार न कर और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा था कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!