‘तुम्हें शर्म नहीं आ रही... मैं तुम सब को नंगा कर दूंगा’, सपा सांसद ने DD कृषि जमकर लगाई फटकार

Edited By Imran,Updated: 12 Oct, 2025 05:02 PM

sp mp strongly reprimanded dd krishi

समाजवादी पार्टी के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर डीडी कृषि चैनल वालो को जमकर तलाड़ा। सपा सांसद किसानों की लड़ाई के लिए इतना गरम हो गए उन्होंने कह दिया कि तुमने किसानों के कपड़े उतारे...मैं तुम सब को नंगा कर दूंगा।

महोबा:  समाजवादी पार्टी के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर डीडी कृषि चैनल वालो को जमकर तलाड़ा। सपा सांसद किसानों की लड़ाई के लिए इतना गरम हो गए उन्होंने कह दिया कि तुमने किसानों के कपड़े उतारे...मैं तुम सब को नंगा कर दूंगा।

विस्तार जनिए पूरा मामला क्या था ?
आपको बता दें कि शुक्रवार को महोबा जिले के कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री कृषि धन्य धान्य योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें आमंत्रित करने के लिए उपनिदेशक कृषि रामसजीवन ने सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी को फोन लगाया। अधिकारी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उनसे आने के लिए कहा। इस पर सपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे। इसके बाद सांसद के बोल बिगड़ गए।

तुमको शर्म नहीं आ रही...सपा सांसद
उन्होंने अधिकारी से कहा डीडी साहब....धन धान्य योजना आज लेकर आ रहे। 132 करोड़ का घोटाला करवा दिया। किसान मर रहे है और धन धान्य योजना कर रहे तुमको शर्म नहीं आ रही। हैलो....अधिकारी बोले जी सर। सांसद ने कहा कि शर्म नहीं आ रही आपको...।

‘किसानों के उतार रहे कपड़े…मैं तुम सबको नंगा कर दूंगा
गुस्से में साप सांसद ने कहा कि मैंने RTI मांगी है सबको नंगा करूंगा मैं। लेकिन तुमको शर्म आनी चाहिए। साले तुम चड्डी उतारने में लगे हो किसानों की। खाद मिल नहीं रहा, फसल बीमा में घोटाला किया फिर भी बोल रहे हो धन धान्य योजना....। अरे शर्म आनी चाहिए आपको। गुस्से में सांसद बोले चल चुप कर साले मुझे मत लगाना....। दोनों के बीच करीब 1.51 मिनट की बात हुई।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!