Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Mar, 2021 08:01 PM

उत्तर प्रदेश गोंडा में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमकर घेरा व विरोध किया। इसी क्रम में सपा...
गोण्डाः उत्तर प्रदेश गोंडा में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमकर घेरा व विरोध किया। इसी क्रम में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव का सीएम को लेकर अमर्यादित बयान सामने आया है।
गोण्डा के सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने सीएम योगी के चेहरे पर पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका चेहरा देखकर बच्चे डर जाते है। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि किसी बच्चे को योगी की फोटो दिखा दे तो वह डर कर भाग जाएगा। उनसे बच्चे इस कदर डरते हैं।