सपा के आतंकियों से रिश्ते, कांग्रेस बना रही है भारत को नेपाल-बांग्लादेश: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ‘पूरे भारत में गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगे’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Oct, 2025 08:35 PM

sp has links with terrorists congress is turning india into nepal bangladesh

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पहुंचे कांग्रेस से निष्कासित नेता और आध्यात्मिक विचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

Muzaffarnagar  News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पहुंचे कांग्रेस से निष्कासित नेता और आध्यात्मिक विचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक अराजकतावादी पार्टी है और उसके आतंकियों से सीधे रिश्ते हैं। उनका आरोप था कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अराजक तत्व और असामाजिक ताकतें हावी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति का मकसद हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाना है ताकि उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंका जा सके। प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मुज़फ्फरनगर कांड किसकी सरकार में हुआ था? संभल की वर्तमान स्थिति की जड़ें भी समाजवादी पार्टी की सरकार में बोई गई थीं।"

बहन मायावती का बयान दोहराया...कांग्रेस पर निशाना
प्रमोद कृष्णम ने बसपा सुप्रीमो मायावती का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ही सपा की सही व्याख्या की थी, "चढ़ गुंडों की छाती पर, मोहर लगेगी हाथी पर।" उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर भी तीखे शब्दों में प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को नेपाल या बांग्लादेश बनाने की बात करते हैं और देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। "उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से नफरत है। सत्ता पाने के लिए हिंदू और मुसलमानों को बांटना इनकी राजनीति का आधार है।"

"I Love Mohammad" प्रोटेस्ट पर प्रतिक्रिया
"आई लव मोहम्मद" के बैनर के साथ हुए विरोध प्रदर्शनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "जहां प्रेम है वहां विरोध नहीं हो सकता। मोहब्बत अगर सच्ची है, तो वह सड़कों पर नहीं, दिलों में होती है।" उन्होंने इस प्रकार के प्रदर्शनों को मोहब्बत की आड़ में धमकी करार दिया और इसे भारत के लोकतंत्र को चुनौती देने की कोशिश बताया।

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा और गौवंश संरक्षण पर बयान
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत "हिंदु स्थान" है, न कि "हिंदुस्तान", और यहां जन्म लेने वाला हर व्यक्ति हिंदू है। उन्होंने मांग की कि गौवध पर पूरे देश में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इसे राष्ट्रीय कानून बनाया जाए। "गऊ हमारी माता है, चाहे वह कश्मीर हो या नागालैंड।"

वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस को घेरा
वोट चोरी के आरोपों को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "जिनका इतिहास चोरी का है, वही आज वोट चोरी की बात कर रहे हैं। चौकीदार पर आरोप लगाया, जनता ने जवाब दिया। अब फिर वही झूठ दोहराया जा रहा है।" उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता वही फैसला देगी जो हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!